शशिकांत कनकने एएसपी
इंदौर – इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने भी एक पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों को हतियार के साथ पकड़ा हे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही हे पकड़े जाने से पुलिस ने एक बड़ी घटना होने से रोक ली सभी पकड़े गए बदमाश आदतन अपराधी हे दरसल तेजाजी नगर पुलिस को सुचना मिली थी के एक गुमटी के पीछे 5 युवक एक पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना के बारे में बात कर रहे हे जिनके पास हतियार भी हे पुलिस ने तुरंत ही मोके पर घेरा बंदी कर पांचो बदमासो को पकड़ा और थाने लेजाकर पूछताछ की जिनके पास से एक देसी कट्टा भी जब्त हुआ हे पुलिस तेजाजी नगर सभी आरोपियो से पूछताछ आगे की और घटनाओ के बारे में भी कर रही हे