रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर 12 लाख की चोरी ! इंदौर की प्रीमियम पार्क सोसाइटी में हुई घटना, भाई के निधन में शामिल होने गए थे उज्जैन के तभी चोरों ने कर दिया घर साफ
शंकर लाल घर मालिक
इंदौर – रिटायर्ड बैंक मैनेजर के सुने घर को बनाते हुए घर की अलमारी में रखे 12 लाख रूपए नगदी लेकर अज्ञात चोर भाग निकले जब परिवार के लोग घर लोटे तो घर के ताले टूटे थे जिसकी सुचना पुलिस को भी दी गई थी घटना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम के अधिकारी भी मोके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया वही चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे और बड़े ही शातिर थे जिस घर में चोरी करने पहुंचे थे वह के केमरो के एंगल को चेंज कर दिया था तो डीवीआर अपने साथ ले गए लेकिन वह पास के घर में लगे केमरो के फुटेज में कैद हो गए जिसमे तीन नकाब पॉश बदमाश दिखाई दे रहे हे जिनकी पुलिस अब तलाश कर रही हे
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के प्रीमियम पार्क में रहने वाले बैंक मैनेजर शंकर लिम्बोरिया अपने भाई के निधन में शमिल होने उज्जैन गए थे तो बेटी परीक्षा देने गए थी बस इस बिच सुने घर को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया और घर के अंदर घुसकर अलमारी के लॉक को तोड़कर अलमारी में रखे 12 लाख नगदी जो पत्नी के इलाज के लिए थे वो चोर लेकर भाग निकले वही कुछ सोने चांदी के जेवर भी थे वो भी चोरी हुए हे घटना के बाद जब केमरो के फुटेज देखे तो तीन बदमाश फुटेज में नजर आ रहे हे वही पुलिस भी फुटेजों के आधार पर चोरी करने पहुंचे तीनो अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही ह