इंदौर की रहस्यमई पार्टी : पार्टी में गए पांच में से दो लड़कों की दो दिन में रहस्यमई मौत, घरवाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गुत्थी सुलझा ने में लगे
इंदौर – अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के एक दिन बाद एक युवक की संधिग्त परिस्थितियों में तबियत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई वही मृतक के परिजनों के मुताबिक एक और युवक की मौत इससे पहले हो चुकी हे वो भी मृतक युवक पार्टी करने गया था परिजनों को मौत का कारण पता करने के लिए मृतक युवक के शव का पोस्मॉर्टम करवा रहे हे ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके फ़िलहाल में पुलिस ने भी मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की स्किम नबर 51 में रहने वाले 26 वर्षीय सीषिक चौधरी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था और उसके बाद पहले उसके एक दोस्त की संधिग्त परिस्थितियों में तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी आज सीषिक की भी तबियत बिगड़ी और उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई संखा तो नहीं जताई हे लेकिन एक ही पार्टी में शामिल दो युवको की मौत होना परिजनों को भी गले नहीं उतर रही हे बात अब पीएम रिपोर्ट में ही मौत का खुलासा हो सकेगा
परिजन