चिकित्सा मंत्री के जन्मदिन पर नर्सिंग काउंसिल का अनूठा गिफ्ट : रक्तदान शिविर लगा 350 यूनिट रक्त इकट्ठा किया, चिकत्सा मंत्री ने रक्तदान को बताया सबकी जिम्मेदारी
रक्तदान के लिए आगे आएं, समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं
-चिकित्सा मंत्री
जयपुर, 26 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि रक्तदान महादान है। कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान की महत्ता और अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम जरुरतमंदों के जीवन का आधार बन सकते हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी चिकित्साकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में इनका अहम योगदान है।
सोमवार को चिकित्सा मंत्री के जन्मदिन पर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं कोरोना संक्रमण हेतु जन-जागृति अभियान का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल परिसर में आयोजन किया गया। कार्यकम को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
डॉ शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार के लिए नर्सिंगकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में चिकित्सा कार्मिकों ने समर्पण भाव से हजारों लोगों को जीवन बचाया है। उन्होंने सभी से संभावित तीसरी लहर के लिए भी पूरे जोश के साथ तैयार रहने का आह्वान किया।
चिकित्सा मत्री ने कहा कि प्रदेश कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में जहां एक ओर स्वास्थ्य ढांचे को तेजी से मजबूत किया गया है वहीं दूसरी ओर सभी आवश्यक चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरंतर भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षो में करीब 12 हजार 500 एएनएम व जीएनएम के साथ 7 हजार 800 से अधिक सीएचओ व करीब 2 हजार 700 चिकित्सकों की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि एलटी, रेडियोग्राफर व अन्य संवर्गों की भी भर्ती प्रक्रिया जारी हैै।
राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष डॉ के के शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की पहली व दूसरी लहर में बेहतरीन कार्य किया है। राज्य सरकार ने नर्सिंगकर्मियों की लंबे समय से चले आ रही पदनाम परिवर्तन की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट कैडर गठन व अन्य कई मांगों पर सरकार का रुख सकारात्मक रहा है।
रजिस्ट्रार श्री महेश कुमार शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नर्सिंगकर्मियों के हित के लिए किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के कार्यों की सराहना की।
राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 325 नर्सिंगकर्मियों ने पंजीकरण कराया व 320 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित हुआ। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व विश्रांति निलय के शुभारंभ के अवसर पर निदेशक, जन स्वास्थ्य, डॉ के के शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।