इंदौर – इंदौर में अधिकारियों द्वारा फर्जी मामलों की परतें लगातार खुलते ही नजर आ रही हैं लोकायुक्त द्वारा सहकारिता विभाग में पदस्थ वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक प्रमोद तोमर द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है ।
इंदौर के लोकायुक्त विभाग को तिलक नगर सहकारिता संस्था के अध्यक्ष द्वारा 23 जुलाई को किसी मामले में पक्ष में निरीक्षण करने के एवज में 15 हजार की रिश्वत सहकारिता विभाग के पद पर आसीन निरीक्षक प्रमोद तोमर पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिकायत मिलने के बाद मोबाइल से रिकॉर्डिंग टाइप कराई गई और उसके बाद ₹10000 की रिश्वत फरियादी द्वारा देते समय तत्काल प्रभाव से कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और कई साक्ष्य जुटाए गए हैं जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई जारी है