जहरिगी शराब से 3 दोस्तों की मौत
महेशचंद जैन – एसपी
इंदौर – मंगलवार को दिन भर शहर में तीन दोस्तों कि मौत चर्चा का विषय बनी रही.. जहाँ तीनों दोस्तो के परिजनों का आरोप था कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई। वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सस्पेक्टेड पॉइजनिंग की बात सामने आई है।
इधर इंदौर एसपी महेशचंद जैन ने मीडिया से बात करते हुए जहरीली शराब पीने से तीन युवकों की मौत को सिरे से खारिज कर दिया है। एमपी ने बताया कि सात दोस्तों ने एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित पैराडाइस बार में शराब के साथ खाना खाया था.. वहीछोटू तिवारी की पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने सस्पेक्टेड पॉइजनिंग की बात कही है। तो वही अभिषेक अग्निहोत्री पार्टी करने वालों में शामिल नहीं था। अभिषेक की पीएम रिपोर्ट में भी सस्पेक्टेड पॉइजनिंग की बात सामने आई है। इधर पुलिस खाली बोतल की जांच कर रही है तो वही बार व वाइन शॉप से तीन अन्य बोतल सैंपल के लिए ली गई है।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा तीनो मृतकों का विसरा जप्त किया गया है। दो से तीन दिन में विसरा रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा होगा।