जयपुर के आमागढ़ मंदिर और किले पर नेता किरोड़ी लाल मीणा द्वारा विवादित जगह पर आज अलसुबह झंडा फहराने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है की किरोड़ी लाल मीणा करीब दर्जनभर कार्यकर्ताओं के साथ अमागढ पहाड़ी पर पहुंच झंडा फहरा रहे हैं और रात करीब 3:30 बजे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि किस तरह वह देर रात जयपुर के आवागढ़ पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में पहुंचे और कल सुबह झंडा फहराएंगे।
हालांकि भारतीय न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता किंतु यदि यह वीडियो सत्य है तो पुलिस प्रशासन की किलाबंदी की पोल खुल चुकी है और साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेरोकटोक झंडा फहराया गया है। बाहर हाल फिलहाल इस मामले पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है किंतु मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत सच्चाई का पता लगाना चाहिए।