प्रवीण बघेल,डीएसपी लोकायुक्त
इंदौर – इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने एक और रिश्वतखोर अधिकारी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हे इस काम में रिश्वत के रूपए अपने पास रखने वाली महिला क्लर्क को भी पुलिस ने आरोपी बनाया और रिश्वत के 25 हजार रूपए आरोपियों से जप्त किये हे |
इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर नगर निगम में जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना और क्लर्क हिमाली वैध को गोरमेंट सिविल कॉन्ट्रेक्टर से 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हे दरअसल इंदौर की बिजासन टेकरी पर पिछले 3 सालो से उद्यान डवलपमेंट का काम चल रहा इस काम का ठेका नगर निगम ने रूद्र कंस्ट्रक्शन के धीरेन्द्र चौबे को दिया था उद्यान काम पूरा हो गया था जिसमे 9.50 हजार का अंतिम बिल का भुगतान नगर निगम को करना था जिसमे जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना ने बिल का भुगतान करने के एवज में बिल का 3% मतलब 25000 की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद फरियादी धीरेन्द्र ने पुए मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी को की शिकायत के बाद आज जब फरियादी रिश्वत की राशि नगर निगम में विजय सकेस्ना को तो वो राशि विजय ने महिला क्लर्क हिमाली वैध को दी राशि क्लर्क ने अलमारी में जैसे ही राखी लोकयुक्त की टीम पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथो गिरफ्तार कर रिश्वत की 25000 की राशि जप्त की हे वही दोनों अधिकारी पर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 ,13(1)B, 13 (2), 120 बी के तहत मामला दर्ज किया हे |