एंकर – इन्दौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे व्यक्ति के गले से बाइक सवार तीन बदमाश सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। पुलिस के हाथ सी सी टी वी फुटेज लगे है जिसके आधार पर बदमाशो की तलाश की जा रही हे।
घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाणक्यपुरी की है। जहा रहने वाले मधुसूदन जोशी के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार के अनुसार फरियादी मधुसूदन जोशी खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए जिसमें से एक बदमाश बाइक से उतरा और मधुसूदन के पीछे चलने लगा और मौका देखकर गले से सोने की चैन छीनकर अन्य दो साथियों के साथ बाईट भाग खड़ा हुआ।
वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।