इंदौर में पकड़ी लेडी डॉन : शहर में शुरू किया हथियार तस्करी का काम, एक पिस्टल मय कारतूस बरामद
इंदौर – इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध देशी पिस्तौल के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़ी गई महिला आरोपी से पुलिस ने एक देशी पिस्टल भी जब्त किया है महिला आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी
दरसअल अवैध हथियार को लेकर इंदौर पुलिस सख्त नजर आ रही है वही इन्दौर की खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी एक महिला खजराना थाना क्षेत्र में अवेध हथियार की खरीद फरोख्त करने के लिए खडी हैं मुखबिर की सूचना पर खजराना थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर जिला देवास की रहने वाली महिला आरोपी निकिता पंवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है वही महिला निकिता इंदौर के फिनिक्स सिटी लसुडिया इंदौर में रहकर अवैध हथियारो का कारोबार कर रही थी पुलिस ने घेराबंदी कर महिला निकिता को पकड़कर तलाशी ली तो महिला के पास से 1 देशी पिस्टल मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी महिला निकिता पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी कि ये अवैध पिस्टल किसको देने आई थी और ये अवैध पिस्टल कहा से लेकर आई है वही पुलिस को उम्मीद है कि एक बड़े अवैध हथियार खरीदने व बेचने वालों का खुलासा हो सकता है।
दिनेश वर्मा , थाना प्रभारी