कमलनाथ सिर्फ ट्विटर राजनैतिज्ञ : इंदौर में ग्रह मंत्री नरोत्तम शर्मा का पूर्व सीएम पर तीखा हमला
प्रदेश में जल्द लागू होगा गैंगस्टर एक्ट
माफियाओं और गुंडों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
कमलनाथ ट्विटर पर बैठकर राजनीति करते है।
नरोत्तम मिश्रा
इंदौर – प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे,सबसे पहले वे भाजपा कार्यालय पहुंचे और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की,इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए इंदौर में जहरीली शराब से हुई 6 लोगों की मौत पर दुःख जताते हुए प्रदेश में जल्द ही गैंगस्टर एक्ट लाने की बात कही।उन्होंने कहा की ऐसे शराब माफिया,अवैध वसूली करने वाले और सरकारी अधिकारियों पर हमला करने वालों को अब बक्शा नहीं जाएगा। इस नए एक्ट को विधानसभा में पास करके ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी,वही इस एक्ट के लागू होने के बाद स्पेशल कोर्ट भी बनाई जाएगी।
नरोत्तम मिश्रा,गृह मंत्री,म.प्र
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कस्ते हुए उनपर जमकर हमला बोला,साथ ही कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित इलाको के दौरे पर भी चुटकी ली।उन्होंने कहा की कमलनाथ केवल ट्विटर पर बैठकर ही राजनीति कर सकते है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजीव गाँधी खेल पुरूस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया साथ ही कहा की मैं अब ये समझ नही पाया कि अब तक ये पुरुस्कार राजीव गांधी के नाम से क्यो था जिसने आज तक हाँकी भी नही पकड़ी।
इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा देश में महंगाई,पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि जैसे कई अहम् सवालों पर बोलने से बचते नजर आए।