इंदौर के नौटी फूड फैक्ट्री गार्ड की हत्या, खून से सनी मिली गार्ड की लाश, लोग समझे दुर्घटना में घायल हुआ
इन्दौर – इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में शनिवार रात बदमाशों ने 55 वर्षीय देशराजसिंह भदौरिया की चाकू मारकर हत्या कर दी। वह नाटी फूड कारखाना में चौकीदारी करता था। खून से सने गार्ड को पहले लोगों ने दुर्घटना में घायल समझा और अस्पताल ले गए। जहा घायल का इलाज जारी है
निहित उपाध्याय,सीएसपी
इन्दौर में फिर हुई हत्या देर रात बदमाशो ने एक गार्ड की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी घटना देर रात की है। जहा लक्ष्मीपुरी कालोनी निवासी देशराज नाटी फूड में ड्यूटी पर आया था। रात में अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला किया और फरार हो गए। नस कटने के कारण देशराज बेहोश हो गया और घायल ही पड़ा रहा। मौके पर भीड़ जमा होने पर दुकान संचालक मनोज, अभिषेक, शिवशंकर बाइक से निजी अस्पताल ले गए। मनोज ने डाक्टर को बताया देशराज संभवत: सड़क हादसे में घायल हुआ है। डाक्टर ने जांच कर बताया कि देशराज की चाकू मारकर हत्या हुई है। उसकी पीठ में चाकू के गहरे वार थे। अभी साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किस वजह से हुई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।यही पुलिस के मुताबिक देशराज की पत्नी व बच्चे उत्तर प्रदेश में रहते हैं। ओर वह लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दोर में किराए के मकान में रहता है। पुलिस को घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फुटेज में दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं। एक बदमाश पीठ में चाकू मारकर भाग रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
शिव शंकर तिवारी,परिजन