इंस्टाग्राम पर ब्लू क्लिप डाल पार्क बुला दुष्कर्म करने वाले नाबालिगों का बाप पहुंचा पीड़िता को धमकाने, लकड़ों के मोबाइल से बरामद कई और लड़कियों के अश्लील क्लिप, सोच से भी परे हो सकता है ब्लैक मेलिंग कांड
इंदौर- सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की आड़ में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों के मोबाइल में आधा दर्जन युवतियों के साथ ही कुछ नाबालिग लड़कियों के नंबर पुलिस को हाथ लगे हैं। जिनसे पुलिस अब संपर्क साध रही है।
दरअसल मामला विजय नगर की पॉश कॉलोनी का है। यहां की एक किशोरी से इंस्टाग्राम पर आरोपी सन्नी उर्फ मुकुल वर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने पहले दोस्ती की..उसके बाद उसे बरगलाकर कुछ आपत्तिजनक चैट कर ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले में विजय नगर पुलिस लगातार खुलासे कर रही है। इसी के चलते एक और मामला सामने आया है..जहां आरोपी ने कई और लड़कियों को भी जाल में फंसा रखा था। पुलिस कुछ के परिजन तक पहुंची है और काउंसलिंग कर कार्रवाई के लिए तैयार कर रही है।
उधर, आरोपियों कि गिरफ्तारी के बाद दुष्कर्म के मामले में समझौते के लिए आरोपियों के पिता व भाई पीड़ित के परिजन को धमकाने पहुंच गए थे। वही आरोपी सन्नी के भाई सूरज वर्मा व पिता ने रिपोर्ट करने वाली छात्रा के पिता को राजीनामा करने के लिए धमकाया। विजय नगर थाना प्रभारी को जब यह बात पता चली तो उन्होंने सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। टीआई ने कहा सन्नी का भाई बदमाश है। पिता को भी आरोपी बनाएंगे।
तहज़ीब काँजी,थाना प्रभारी
फिलहाल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनकी भी काउंसिलिंग कर रही है।