अवैध कनेक्शन काटा तो मंत्री ने लगाई इंजीनियर की क्लास, कहा- अधिकारियों को लात देकर भगाओ
जयपुर। एक तरह सरकार में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला और पूरा विभाग पानी के अवैध कनेक्शन काटने को लेकर अभियान चला रहे हैं। वहीं, दूसरी तरह परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अवैध कनेक्शन उखड़ने पर नाराज दिखे।
उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध कनेक्शन हटाने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीएचईडी इंजीनियर को फटकार लगाई। परिवहन मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पानी के अवैध कनेक्शन से जलदाय विभाग परेशान हैं। इसके लिए हर साल विभाग अवैध कनेक्शन काटने के लिए अभियान भी चलाता है लेकिन जलदाय विभाग का ये अभियान राजनीतिक सिफारिशों के आगे पानी पानी हो जाता है। सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के चंपा नगर में जलदाय विभाग ने बीसलपुर की नई पेयजल लाइन डाली तो पुराने अवैध कनेक्शन उखड़ गए, जिसके बाद जनसुनवाई के दौरान लोगो ने क्षेत्रीय विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारिवास से शिकायत की, जिसके बाद मंत्री जलदाय विभाग के इंजीनियर से नाराज हो गए।
सिविल लाइन में पानी के अवैध कनेक्शन उखडे तो मंत्री नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘चंपा नगर में किसी का पानी नहीं रोकने दूंगा, चाहे किसी के घर मीटर लगे हो या नहीं, पानी सबके घर आएगा’। उन्होंने AEN से कहा- ‘आप कौन होते हो नेतागिरी करने वाले, जो कोई फ्री में भी पानी पी रहा है, उसका पानी बंद नहीं कर सकते। कोरोना में कनेक्शन और बिल के 20 हजार कहां से लाएंगे गरीब। कितना भी बड़ा अधिकारी है, मैं भगा दूंगा।
लाइन उखाड़ने की बात पर मंत्री ने ये तक कह डाला कि नगर निगम के अधिकारियों को लात देकर भगाओ। उन्होंने फोन पर अफसरों से कहा कि ‘गलत बात है, मेरी नाक कटवाने में लगे हो, लाइन जल्दी चालू करवाएं’।
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने बजट में घोषणा की थी कि अवैध कनेक्शन के लिए जलदाय विभाग अभियान चलाएगा, जिसके बाद 1 अप्रैल से अभियान की शुरूआत भी हुई थी। मंत्री कल्ला ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि अवैध कनेक्शन वालो के खिलाफ कार्रवाई हो। दूसरी तरह सरकार में ही मंत्री प्रतापसिंह खचारिवास अवैध कनेक्शन काटने पर उखड़ रहे हैं। ऐसे में जलदाय विभाग के इंजीनियर्स के लिए सिरदर्द बन गया है कि कैसे अवैध कनेक्शन काटे।