सावन माह में इंदौर के श्री श्री विद्या शाम पर शिव पुराण का आयोजन, स्टेज पर सचित्र वर्णन से लोग हुए मंत्रमुग्ध
आचार्य पंडित राहुल शास्त्री श्री विद्या धाम मंदिर
इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सावन माह के पावन महा में श्री श्री विद्या धाम पर भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने और कोरोना माहमारी की रोकथाम के लिए संस्था राजवंश द्वारा शिव पुराण का आयोजन किया गया जिसमें शहर की माताओं बहनों ने बढ़ चढ़कर शिव पुराण का श्रवण कर अध्यात्मिक कथा सुन भगवान शिव की आराधना की है |
इंदौर शहर मां अहिल्या की पावन नगरी रहा है देवी महिला को शिव का भीतरी माने जाते है इसी कड़ी में सावन माह के पावन माह में शहर में कई आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें से एक प्राचीन मंदिर श्री श्री विद्या धाम में श्री शिव पुराण का नौ दिवसीय वाचन श्री शास्त्री जी महाराज द्वारा मधुर वाणी से किया गया इस नौ दिवसीय शिवपुराण में कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें मुख्य रुप से श्री गणेश भगवान का जन्म उत्सव कार्तिकेय जन्म उत्सव सहित भगवान शिव से जुड़ी सभी भक्ति में कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था राजवंश से जुड़े हाई कोर्ट एडवोकेट का कहना था पिछले कुछ माह से मानव जाति पर महामारी का काफी प्रकोप रहा है और हिंदू आस्था के अनुसार किसी भी महामारी या विद्या का भगवान शिव अपने भक्तों के बीच में पहुंचकर हरण करते हैं इसी कारण से संस्था राजवंश द्वारा नौ दिवसीय कार्यक्रम शिव पुराण का आयोजन किया गया इस कथा में शहर के सैकड़ों शहरवासियों द्वारा भाग लेकर शिव की आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ लिया गया अंतिम आहुति में विशेष रूप से भगवान शिव से आराधना की गई है कि इस महामारी का विनाश कर मानव जाति का कल्याण करें |
विशाल बोराडे , प्रदेश मीडिया प्रभारी , विधि प्रकोष्ठ , बीजेपी इंदौर
खैर कोरोना माहमारी के बाद हुए इस आध्यात्मिक कार्यक्रम से शहरवासियों में एक नई ऊर्जा का प्रभाव किया है |