75 वां गणतंत्रता दिवस : इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भव्य कार्यक्रम में फहराया तिरंगा
गृहमंत्री ने फहराया तिरंगा.
इंदौर – इंदौर 75 वा स्वतंत्र दिवस के अवसर पर गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ध्वजारोहण। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के 15 वीं बटालियन परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। वही बटालियन के एस.ए. एफ. जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत कर सलामी भी दी। तिरंगे की शान और देश के लिहाज से वर्ष के सबसे बड़े पर्व पर सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई। हालांकि आयोजन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सावधानीपूर्वक ध्यान रखा गया। प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि राज्य सरकार वर्षभर राष्ट्रीय कार्यक्रम, देशभक्ति कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप देश की गरिमा और प्रदेश की गरिमा के अनुरूप आयोजित किये जायेंगे।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सराकार पूरी तरह से चैतन्य है और 70 हजार से ऊपर हर रोज टेस्ट किये जा रहे है। वही गृहमंत्री ने साफ किया कि कोरोना जहां भी फैलेगा वही उसका फन कुचल दिया जाएगा लेकिन तीसरी लहर नही आने देंगे इसी संकल्प के साथ हम काम कर रहे है। वही जनआशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि ये स्वभाविक बात है कि कांग्रेस के जिम्मे आरोप लगाने का काम रह गया है और वो लगाए।
डॉ नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री,मप्र
डॉ नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री,मप्र
इंदौर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन परेड ग्राउंड पर हुआ वही शहर के अलग अलग सरकारी दफ्तरों में भी झंडावंदन का आयोजन कर तिरंगा फहराया गया।