इंदौर में दीप ट्रैवल की स्लीपर कोच की छत से गिरने पर हेल्पर की मौत, बिना सुरक्षा उपकरण बस पर चढ़ खोल रहा था सामान की रस्सी
Indore – मध्य प्रदेश सहित इंदौर शहर में बस संचालकों की मनमानी का खामियाजा बस कर्मचारियों कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है जिनके साथ आए दिन बड़ी घटनाएं सामने आती हैं, ताजा मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रस्सी खोलते समय बस हेल्पर की मौत हो गई, पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |
बीएस तोमर, एएसआई, छत्रीपुरा थाना इंदौर
इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र स्थित राजमोहल्ला चौराहे पर दिप ट्रैवल्स (deep travels) कि बस छत (indore sleeper coach) पर रखे सामान के रस्सी खोलते समय बस हेल्पर के साथ बड़ी हादसे की घटना सामने आई है जिसमें हेल्पर मौलाना अयूब मूलनिवासी अहमदाबाद की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अयूब बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही बस पर रस्सी खोल रहा था और तभी यह हादसा घटित हो गया, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर m.y. हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है तो वही मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |