जयपुर पुलिस ने पिछले 6 महीनों में शहर में हुई 150 मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में आज एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें 51 मोटरसाइकिलें बरामद कर 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी जिसमें चोर हीरो होंडा की मोटरसाइकिल पलक झपकते ही चुरा लेते थे।
इस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर अतुल साहू का निर्देशन रहा जबकि जिला विशेष टीम प्रभारी श्री जय प्रकाश पूनिया तकनीकी विशेषज्ञों को विश्लेषण के लिए शामिल किया गया। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय श्री धर्मेंद्र सागर और जयपुर उत्तर प्रश्न श्री सुमित गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त आमेर श्री सौरभ तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज श्री सुनील शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक श्री राजवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री मूलचंद मीणा के सुपरविजन में और जिला उत्तर के समस्त थाना अधिकारियों के साथ टीम ने काम कर अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज खंगाल और मुखबिर तंत्र के माध्यम से पता लगा कर कुल 51 चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की जब के कुल 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से दो बाल अपचारी भी शामिल है।
आपको बता दें स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन बाद पुलिस द्वारा इस बड़े गिरोह को पकड़ शहर को स्वतंत्रता दिवस का शानदार तोहफा दिया गया है जिसकी सभी जगह सराहना हो रही है।