घर में घुस व्यापारी की पत्नी का गला काटने वाले तीन नाबालिग लड़के गिरफ्तार, स्कीम 136 में की थी वारदात
इंदौर – इंदौर पुलिस ने हीरा नगर थाना इलाके में महिला के घर में घुस कर हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नाबालिग है, जो कि 9 अगस्त को स्कीम नंबर 136 में रहने वाले राजेश बोरिया के घर में लूट की नीयत से दाखिल हुए थे। आरोपियों ने घर में घुसने के बाद राजेश बारिया की पत्नी शीला को गला रेत दिया। गनिमत रही कि वारदात को अंजाम देते उसके पहले राजेश ने आरोपियों ने पकड़ने की कोशिश की और हंगामा किया हालाकि,मौके से सभी आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पतासाजी शुरू की। और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। सभी आरोपी पास ही की बस्ती में रहने वाले नाबालिग लड़के है जो कि घरों की रैकी कर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस इनसे इलाके में हुई पहले की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
शशिकांत कनकने,एएसपी