Madhya Pradeshइंदौर
बहु से मांगे 25 लाख रुपए और चार बीघा जमीन, जब बात नहीं पानी तो पिटाई कर पोते समेत घर से निकाला, बेटों और बीवी ने भी दिया साथ, इंदौर महिला थाने में मामला दर्ज, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
इंदौर – इंदौर की महिला थाना पुलिस ने एक पीड़िता महिला की शिकायत पर महिला से 25 लाख रूपए और 4 बिगा जमींन की मांग दहेज़ के नाम पर करने वाले ससुराल पक्ष के चार लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया हे जिसमे अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी |
इंदौर की रहने वाली महिला की शादी पिछले 7 वर्ष पहले धार जिले में हुई थी लेकिन ससुराल वालो में लालच आ गया और वह अपनी बहु को सताने लगे जब एक पत्नी ने अपने पति को पूरी बात सुनाई तो [पति भी अपने परिवार के साथ अपनी ही पत्नी से 25 लाख की मांग करने लगा और तो और 4 बिगा जमीन भी मांग ने लगे जब इसकी शिकायत पीड़िता ने इंदौर पहुंचकर महिला थाने में की थी जिसके बाद पुलिस ने पति सास वह अन्य ससुराल वालो के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया हे |
ममता सिंह जाँच अधिकारी महिला थाना