इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के यहां लाखों की चोरी, गमी में गया हुआ था पूरा परिवार, भंवर कुआं की ब्रम्हपुरी कॉलोनी की घटना
इंदौर – इंदौर में रहने वाले इलेक्ट्रानिक कारोबारी के घर उस समय लाखो की चोरी की घटना हो गई जब परिवार अपने रिस्तेदार के घर गमी के प्रोग्राम में भाग लेने गया हुआ था जब परिवार के लोग वापस घर लोटे तो घरो के ताले टूटे थे घर के अंदर आलमारियों में रखे लाखो के जेवरात और नकदी गायब थी जब केमरो के फुटेज चेक किये तो दो युवक घर के अंदर कूदते दिखाई दे रहे हे तो वही एक महिला घर के बहार रेकी करती नजर आ रही हे अब पुलिस चोरी करने वाले इन तीनो आरोपियों की तलाश कर रही हे लेकिन परिवार के लोगो ने किसी परिवार के व्यक्ति पर ही चोरी करने की संखा भी जाता रहे हे
चोरी की यह वारदात इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी कालोनी में रहने वाले हार्डिया परिवार के घर सामने आई परिवार के लोग अपने रिस्तेदार के घर गमी के प्रोग्राम में गए थे दोपहर के दो बजे परिवार के सभी लोग जाते हे और दो घंटे के अंदर चार बजे जब परिवार के लोग अपने घर लोटे तो उनके होस उड़ गए घरो के सभी ताले टूटे थे घर के अंदर सभी अल्मारिया खुली थी जिसमे 20 तोला सोना जिसकी कीमत 15 लाख रूपए बतलाई गई हे तो एक लाख से अधिक की नकदी राशि थी लगभग 15 लाख का माल बदमाश ले उड़े अब पुलिस स सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर ही चोरी करने पहुंचे चोरो की तलाश कर रही हे लेकिन परिवार के लोग किसी अपने पर ही रेकी कर चोरी करने की संखा एक तरफ जता रहे हे
सचिन हार्डिया घर मालिक