कार चोरी की गज़ब कहानी : किश्ते नहीं चुका पाया तो कार दूसरे को बेची, फिर लालच में आकर खुद ही दूसरे मालिक से चुरा ली
इंदौर – इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने कार चोरी करने वाले कार के पूर्व मालिक को ही चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हे वही कार को पुलिस ने भेरूघाट के निचे से बरामद कर लिया हे आरोपी के पास कार की एक चाबी थी जिसका आरोपी ने फायदा उठाते हुए कार को चोरी कर घाट के निचे छुपा दिया था अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हे |
पिछले कुछ दिनों पूर्व पश्चिम क्षेत्र के सो अलग अलग थानों में कार चोरी की घटनाए सामने आई थी जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी वही आज द्वारकापुरी पुलिस ने थाना क्षेत्र से चुराई गई कार को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हे आरोपी और कोई नहीं निकला बल्कि कार का पूर्व मालिक ही निकला जिसने दो से तीन कार ली थी लेकिन उनकी किस्ते नहीं भर पा रहा था जिसके बाद चोरी की गई कार को बेच दिया था लेकिन उसको कार को चोरी करने की योजना मन में बनाई और कार को चोरी कर जंगल में घाट निचे फेक आया था |
सतीश दिवेदी थाना प्रभारी