गुंडों के हवाले इंदौर के बाज़ार ! यशवंत प्लाजा में खराब मोबाइल आधे धामों में ठीक करने को कहा, नहीं माना तो आधा दर्जन लोगों ने दुकान में घुस पीटा, पूरी दुकान फोड़ी, सीसीटीवी फुटेज बता रहा इंदौर के बेखौफ गुंडों की कहानी
इंदौर – इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित यशवंत प्लाजा में बदमाशों ने मोबाइल दुकान में की तोड़फोड़ दुकान संचालक के कहे अनुसार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है
इंदौर शहर में खुलेआम बदमाशों द्वारा दुकान संचालक को पर रौब झाड़ने के बाद मारपीट सहित तोड़फोड़ की घटना लगातार सामने आ रही है ऐसी घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित यशवंत प्लाजा मेरे सामने आई है जिसमें बदमाशों द्वारा जी टी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में बदमाशों ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया तो वही दुकान संचालक के साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई है घायल दुकान संचालक संजय परमार द्वारा बताया गया कि दोपहर में दो युवक मोबाइल सुधारने के लिए आए थे और मोबाइल सुधारने का दाम दुकान संचालक द्वारा दोनों ही युवकों को बता दिया गया था लेकिन जब मोबाइल लेने के लिए दोनों युवक आए तो पैसे देने सहित अन्य बात को लेकर युवक और दुकान संचालक में बहस हो गई बस इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों ने अपने अन्य दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया जिसके बाद दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और दुकान संचालक संजय परमार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रही है जिसमें चार से पांच बदमाश दुकान में लगे काँच व अन्य सामान तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं पास में ही भले थानेदार घर द्वारा तत्काल सूचना दी गई मौके पर पुलिस द्वारा स्थिति को काबू कर घायल दुकान संचालक को थाने लाया गया और उनके कहे अनुसार गजेंद्र गज्जू चौहान, विशाल, आशु चौधरी, गणेश बघेल, सहित अन्य तीन से चार युवकों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है
आर एस भदौरिया, उप निरीक्षक छोटी ग्वालटोली थाना इंदौर
संजय परमार घायल दुकान संचालक
खैर शहर में बदमाशों द्वारा रंगदारी का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बदमाश रोग झाड़ते हुए दुकान संचालकों के साथ बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं