बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को भेजी गांधी जी की आत्मकथा …कहा इसे पढ़कर सच बोलने का अभ्यास शुरू करें राहुल गांधी
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने विभिन्न अखबारों और साइट्स पर छपी खबरों का हवाला देते हुए ट्वीटर के माध्यम से राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें गाँधीजी की आत्मकथा सत्य के साथ प्रयोग के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण भेज दिए।
मेंदोला ने ट्विटर पर लिखा कि
राहुलजी मैं आपके लिए चिंतित हूँ क्योंकि झूठ बोलने की आपकी आदत अब लत बन गई है। आप झूठ के एडिक्ट हो गए है। आपको इससे मुक्ति सिर्फ गाँधीजी के मंत्र से मिल सकती है। आप झूठ की लत से बाहर निकल सकें इसलिए मैं आपको गांधीजी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग my experiment with truthभेज रहा हूँ।ये हिन्दी में भी है और अंग्रेजी में भी। अमेजन ने 3-4 दिन में दोनों किताबें आपके ऑफिस में भिजवाने का वादा किया है।
मैं जानता हूँ आप अभी काफी व्यस्त है। राहुल जी चुनाव तो आते जाते रहेंगे पर झूठ की इस लत से छुटकारा पाना आपके लिए बेहद जरूरी है और इसमें गाँधीजी की ये आत्मकथा आपकी मदद करेगी इसे पढ़कर आपके कई सारे कन्फ्यूजन भी दूर हो सकेंगे।इसलिए आपसे आग्रह है कि कृपया इसे जरूर पढियेगा। इसके साथ भाजपा विधायक अपने ट्वीट अमेजॉन पर दोनों किताबों के ऑर्डर का स्क्रीन शॉट और किताबों के कवर भी लगाए है। मेंदोला ने ये किताबें उन्हें कांग्रेस के कार्यालय के पते पर भेजी है। इसके लिए उन्होंने 269रुपए का ऑनलाइन पेमेंट भी किया है।