इंदौर – महिला शिक्षिका के घर सामान शिफ्ट करने आए दो युवको ने महिला के घर में सामान शिफ्ट करने के दौरान लाखो के जेवरात पर हाथ साफ कर भाग निकले थे जिसके बाद महिला ने दोनों युवको की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी पुलिस ने जब दोनों युवको को पहले अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना कबूला जिनके पास से चोरी किये गए 8 लाख के जेवरात पुलिस ने जब्त कर लिए हे पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही हे
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के गोयल नगर में रहने वाली शिक्षिका सरस्वती ने अपने घर के पलंग को शिफ्ट करने के लिए दो मजदुर बुलवाए थे जब सामान को दोनों आरोपी शिफ्ट कर रहे थे तभी उनको पलंग में रखे जेवरात दिखे तो आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरिके से जेवरात को एक कपड़े में बांधकर घर के पीछे पड़े खाली प्लाट में उप्पर से फेक दिया था और सामान शिफ्ट करने के बाद दोनों आरोपियों ने जेवरात को उठाकर भाग निकले थे लेकिन महिलाको जब अपने जेवर रखे स्थान पर नहीं मिले तो दोनों आरोपियों पर सख चोरी करने का जताकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले का खुलासा कर दिया हे और चोरी का माल भी जब्त कर लिया हे
मंजू यादव टीआई