इंदौर में दंगा ! शहर में अलग अलग जगह दंगा भड़काने की बड़ी साज़िश, चूड़ीवाला कांड के बाद से प्लानिंग, पुलिस ने सजगता दिखाते हुए किए चार गिरफ्तार, अभी भी माहौल तंज
इंदौर – इंदौर पुलिस ने दंगा कराने से पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी शोशल मीडिया के माध्यम आए इंदौर शहर में दंगा भड़काने की साजिश रच रहे थे इस मामले में ओर भी आरोपी पुलिस ने चिन्हित किये है जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है शहर में दंगा कराने से पहले ही पुलिस ने दंगा करवाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दरसअल पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी,लगातार चार घटनाये होने के बाद सामने आया कि इसमें शोशल मीडिया की अहम भूमिका है डीआईजी के निर्देश पर राजेश रघुवंशी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई जो कि सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम,वाट्सअप,ओर ट्विटर और खास नजर रखेगा,ओर टीम लागातार शोशल मीडिया और नजर बनाए हुवे थी तभी ये देखने मे आया कि इंदौर में एक बड़ा दंगा करवाने की साजिश रची जा रही है इसे देखते हुवे कुछ लोगो की पुलिस ने पहचान निकली और उनके जानकारी एकत्रित की ओर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया,पूछताछ में सामने आया कि एक ग्रूप है जो इंदौर में आने वाले दिनों एक बड़ा दंगा करवाने के मकसद से लोगो को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भड़का रहा है,ताकि इंदौर में एक बड़ा दंगा कराया जा सके वही पूछताछ में एक बात और सामने आई थी कि वारदात उस लरीक़े से होना चाहिए कि पुलिस भी हैरान रह जाए मतलब एक जगह वारदात करो जब पुलिस वह फोर्स लगा दे तो दूसरी जगह फिर तीसरी जगह ऐसे अलग अलग जगह वारदात करो ताकि पुलिस परेशान हो जाये,लेकिन इंदौर की पुलिस ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ा दंगा होने से पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है जिसमे दी खजराना ओर 1 रानी पूरा व 1 अन्य जगह का रहने वाला है चारो ओर धारा 153 के तहत पुलिस बने कार्यवाही की है वही इसमे अभी और भी आरोपी है जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।