राजस्थान की राजधानी जयपुर भी अब ठगों का गढ़ बनता जा रहा है, ऐसे ही ताजा मामले में आमिर पुलिस ने बिहार निवासी एक लड़के को गिरफ्तार किया है जो जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में आकर रह रहा था और फोन पर लोगों को ऑनलाइन लॉटरी लगने का कहकर करीब 11 लाख रुपए थक चुका था।
एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे ऑनलाइन लॉटरी लगने का झांसा देकर विभिन्न खातों में लाखों रुपए जमा करा लिए हैं इस पर पुलिस ने पतासाजी करके आरोपी कमाल खान को गिरफ्तार किया, पूरे मामले के खुलासे में यह पता हुआ कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और थाना आमेर क्षेत्र में आकर रह रहा है और अपने ही गांव से ऑनलाइन ठगी की सारी तरकीब एसी कर आ रहा है तब पुलिस ने मालूमात कर लड़के के ठिकाने के बारे में पता किया और जैसे ही वह अपने ठिकाने पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह ऐसा ऐशो आराम की जिंदगी बिताने के लिए करता था, उसने अब तक विभिन्न वारदातों के द्वारा करीब 1100000 रुपए ठगने की बात पुलिस से कबूली।