जयपुर पुलिस ने मुहाना मंडी परिसर में हुई युवक की हत्या वह महिला पर हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया, मामला सुलझाने पर जो सनसनीखेज तथ्य सामने आए उसने सब को हिला कर रख दिया।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री हरेंद्र महावर ने बताया की पुलिस को मुहाना मंडी परिसर में मोहन धाकड़ की लाश मिली और साथ ही गंभीर हालत में घायल महिला बसंती मिली, पुलिस ने जब छानबीन और पूछताछ करनी शुरू की तब तथ्य सामने आया की घटना में गंभीर रूप से घायल महिला कलावती उर्फ बसंती है जो हजारीबाग झारखंड की रहने वाली है जिसकी शादी जिला सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी नाथू कोली से बचपन में ही हो गई थी जिससे उनका एक पुत्र भी है लेकिन नाथू कोली से आपसी विवाद के कारण कलावती उर्फ बसंती गंगापुर सिटी के नजदीक गांव पैरासोप निवासी घासीराम रेगर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी लेकिन घासीराम के उम्रदराज होने की वजह से पड़ोस में रहने वाले कन्हैया लाल के साथ जयपुर के प्रतापनगर में आकर बस गई जहां कन्हैया लाल ने कलावती का नाम प्यार से बसंती रख दिया और इन दोनों के दो पुत्र और एक पुत्री हुई।
वहीं कन्हैया लाल का सड़क दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया जिसके बाद बसंती का अफेयर मुकेश शर्मा से हो गया और मुकेश शर्मा और बसंती से 1 पुत्र व पुत्री है। मुकेश शर्मा सवाई माधोपुर का ही रहने वाला है जो प्रताप नगर में मजदूरी करता था बसंती की जयपुर में रहने के दौरान एक अन्य व्यक्ति मोहन धाकड़ से भी अफेयर हो गया और वह अक्सर मोहन धाकड़ के साथ रहने लग गई जिस बात पर मुकेश शर्मा का उससे विवाद रहता था।
मुकेश बसंती को तलाश करने अपने 7 साल के बेटे के साथ जयपुर आया और उसी दिन मुहाना मंडी में बसंती के तीनों प्रेमी कन्हैया लाल मुकेश और मोहन धाकड़ एक कन्हैया लाल की दूसरी प्रेमिका कमली एक जगह इकट्ठे होकर बात करने लगे तभी मुकेश शर्मा का मोहन धाकड़ से विवाद हो गया और क्योंकि मोहन और बसंती दोनों शराब के नशे में थे इसलिए बात बढ़ गई तभी आरोपी मुकेश शर्मा ने घटनास्थल पर पड़े पत्थर से मोहन का सर फोड़ दिया और बीच बचाव में आए बसंती को भी बुरी तरह से पीटा, बाद में मोहन धाकड़ की मृत्यु हो गई जबकि बसंती गंभीर रूप से घायल हो गई और आरोपी मुकेश अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया जिसे पुलिस ने बाद में लालसोट दौसा से गिरफ्तार किया।
इस पूरी घटना में बसंती का कुल मिलाकर पांच पुरुषों से संबंध रहा जिनसे उसकी 6 संतानें हुई लेकिन उसके त्रिया चरित्र की वजह से विवाद हुआ और उसके बाद में उसके प्रेमी की जान ले ली।