बीवी गई माईके तो खुद लगा मनपसंद सब्जी बनाने का शौक, गैस जलाते ही लग गई आग, जल के मरा पति
इंदौर – इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में आपने ही घर मैं मनपसंद सब्जी बना रहे पेंटर कि आग लगने के कारण गंभीर रूप से घायल अवस्था में m.y. में इलाज के दौरान मौत हो गई
इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र स्थित पालदा में रहने वाले राजेंद्र नामक व्यक्ति की धर्मपत्नी अपनी बहन के घर गई हुई थी कि तभी उसके घर में मनपसंद सब्जी खाने की इच्छा हुई और वह किचन में जाकर यह चालू कर जैसे ही सब्जी बनाने लगा वैसे ही गैस में अचानक से आग पकड़ ली और वह भपक गई जिसकी चपेट में आने से मृतक राजेंद्र की गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना लगते ही तत्काल मृतक राजेंद्र को 5 दिन पहले m.y. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान घायल राजेंद्र की मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध मौत के चलते शव को पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू की है |
सैयद अनवर सहायक उपनिरीक्षक भंवरकुआं थाना इंदौर