Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanजयपुर

NH के एस ई राकेश चावला हत्याकांड का खुलासा : जयपुर गुडगांव एनएच 8 पर बन रहे ओवरब्रिज के ठेकेदार ने करवा दी चावला की हत्या, ठेकेदार फर्म सिंगल स्पैन की जगह पैसे बचाने के लिए डबल स्पैन पर करवाना चाह रही थी डिजाइन अप्रूव लेकिन चावला नहीं मान रहे थे इसलिए मरवा दिया, कंपनी का स्टाफ ही गुड़गांव से फॉर्च्यूनर में बिठा कर लाया शूटर, चावला का चेहरा दिखा उड़वा दिया, कंपनी मालिक समेत तीन गिरफ्तार

आर के चावला हत्याकांड के मुख्य साजशिकर्ता सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

मैसर्स ई 5 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0 लि0 हिसार हरियाणा का मालिक करणदीप श्योराण व 3 अन्य अभियुक्त हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गड़गांवा (गुरूग्राम) जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाये जाने वाले 14 फुट ओवरब्रीज के डिजायन को लेकर था विवाद

पुलिस टीम में 100 पुलिसकर्मीयों ने लगातार 9 दिन दिन रात कार्य कर घटना का किया खुलासा, एसीपी ऑफिस वैशाली नगर जयपुर पुलिस टीम का रहा मुख्य केन्द्र

करीब 500 सी सी टी वी कैमरा को खंगाला गया हजारों मोबाईल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर एनालायसिस किया गया

श्री आनन्द श्रीवास्तव पुलिस आयुक्त जयपुर आयुक्तालय ने बताया कि दिनांक 26.08.02021 को परिवादी श्री सुब्रत कुमार सामन्त राय पुत्र स्व. विपिन बिहारी सामन्तत राय जाति तैली निवासी ग्राम पोस्ट सानपदर थाना बेगुनियाँ जिला कुरधा उडीसा ने थाना वैशाली नगर जयपुर पश्चिम पर रिपोर्ट पेश की मैं वर्तमान में यू.आर.एस. स्कॉट विल्सन इण्डिया प्रा.लि. बहरोड ऑफिस में रैजीडेन्ट इन्जिनियर की पोस्ट पर नौकरी करता हू। हमारी कम्पनी का हैड ऑफिस, गुरूग्राम हरियाणा में है। हमारी कम्पनी का रोड डिजाईन का काम है। हमारे टीम लीडर श्री अशोक कुमार पाण्डे है । आज दिनांक 26.08.2021को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण -ड़री.148 वैशालीनगर जयपुर कार्याल्रय में गुडगांव, कोटपूतली, जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 08 के उपर बनाये जाने वाले 14 फुटओवर ब्रिज के निर्माण के सम्बन्ध में इस कार्य हेतु नियत ठेकेदार मैसर्स ई.- 5 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. हिसार हरियाणा एवं इस कार्य हेतु स्वंतत्र अभियन्ता मैसर्स भू आर.एस. स्कॉट विल्सन प्रा.लि. गुरूग्राम के प्रतिनिधियों की कार्य को समय एक्सटैन्शन को लेकर बैठक आयोजन किया था। उक्त बैठक का समय दोपहर 1.30 बजे निर्धारित था।

उक्त बैठक में भाग लेने के लिये आज दिनांक 26.08.2021 को समय 08.00 ए.एम. पर स्वतंत्र अभियन्ता श्री राजेन्द्र कुमार चांवला गुडगांव से रवाना होकर हमारे बहरोड ऑफिस टैक्सी गाडी से समय करीब 10.30 बजे के आस पास आ गये थे वहां पर चाय नाश्ता करने के बाद समय करीब 11.10 बजे बहरोड से मैं,टीम लीडर श्री अशोक कुमार पाण्डे तथा स्वतंत्र अभियन्ता श्री राजेन्द्र कुमार चावला हमारी कम्पनी की अटिंगा मारूति गाडी से रवाना हुये थे वहां से रवाना होने के कुछ देर बाद हमारे टीम लीडर साहब श्री पाण्डे जी के पास मैनेजर श्री आदित्य सिंह का फोन आया तथा उन्होने 1.30 बजे के आस पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डी. 148 वैशालीनगर जयपुर कार्यालय में बताया कि आर. ओ. साहब का साईट विजिट है । जिस पर हम करीब 1.30 बजे NHAI कार्यालय में पहुँचे वहां पर मैनेजर श्री हरी सिंह गीला जी के ऑफिस में पहुँचे तब तक मैसर्स ई.- 5 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. हिसार हरियाणा के ठेकेदार साहब नहीं आये थे तो हम स्वतंत्र अभियन्ता श्री राजेन्द्र कुमार चावला को ऑफिस में छोड कर 200 फुट बाई पास गये वहां पर हम आर.ओ. साहब व पी.डी. साहब का इन्तजार करते रहे तथा पी.डी साहब श्री अजय आर्या कब आर.ओ. साहब के साथ निकल गये हमारे को पता नहीं चला। टीम लीडर साहब ने पी.डी. साहब अजय आया के पास फोन किया तो पी.डी. साहब ने बताया कि राजेन्द्र कुमार चांवला को हमारे ऑफिस डी.- 148 वैशालीनगर के गेट के पास सडक पर दो अज्ञात लोगो ने गोली मार दिया तब हमने ऑफिस में फोन किया तो पता चला कि राजेन्द्र चावला साहब को एस.एम.एस. अस्पताल में भेज दिया गया है जहां पर जाकर देखा गया तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इस प्रकार से अज्ञात लोगों द्वारा राजेन्द्र कुमार चावला जी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना वैशाली नगर पर अभियोग संख्या 318/2021 धारा 302, 34 आई पी सी में दर्ज किया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुल्नसि आयुक्त प्रथम श्री अजयपाल लाम्बा , श्री आनन्द दिंगत पुलिस उपायुक्त क्राईम , श्रीमती ऋचा तोमर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, रामसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री रायसिंह सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर जयपुर पश्चिम, श्री अनिल कुमार जैमनी पुल्रिस निरीक्षक थानाधिकारी घटनास्थत्र पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया व इस सनसनीखेज हत्याकांड के हत्यारों का पता लगाने के लिये श्रीमती ऋचा तोमर पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा श्री राम सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम के नेतृत्व में श्री राय सिंह बेनीवाल सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर जयपुर पश्चिम, श्री अनिल कुमार जैमनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी वैशाली नगर, श्री पन्नाय लाल जांगिड़ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चित्रकूट, श्री नरेन्द्र खीचड़ पुलिस निरीक्षक डीएसटी जयपुर पश्चिम जिला और जयपुर आयुक्तालय की सीएसटी टीम की टीम नियुक्त की गई।

इस प्रकरण के अनुसंधान से यह पाया गया है कि एनएचएआई द्वारा गुड़गांव से जयपुर तक एन एच 08 पर 14 फुट ओवरब्रिज बनाने का ठेका 35 करोड़ में दिनांक 20.08.2020 को मैसर्स ई 5 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0 लि0 हिसार कॉरपोरेट ऑफिस गुडगांवा को दिया गया था। कम्पनी को 19.08.2021 तक उक्त कार्य को पूर्ण करना था। ई 5 कम्पनी की परामर्शदाता कम्पनी यू आर एस स्कॉट विल्सन प्रा0 लि0 गुड़गांव थी। यू आर एस स्कॉड विल्सन प्रा0 लि0 कम्पनी के इंजीनियर श्री आर के चावला इस प्रोजेक्ट के अथोरिटी इंजिनियर थे। श्री चावला का कार्य इस प्रोजेक्ट के संबंध में चलने वाले निर्माण कार्य को ठेकेदार व एनएचएआई के बीच हुए कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार करवाना था। प्रोजेक्ट की ड्राईंगव प्रोजेक्ट के समय पर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में ठेकेदार के प्रस्ताव की समीक्षा कर एनएचएआई ऑफिस को रिपोर्ट भिजवाना था।

ई 5 कम्पनी को 4 चरणों में उक्त कार्य को इस निधारित अवधि में पूरा करना था परन्तु कम्पनी यह कार्य नहीं कर सकी। इस कम्पनी द्वारा प्रथम चरण व दवितीय चरण आदि का कार्य समय पर पूरा नहीं किये जाने के कारण उसके विरूद्ध एनएचएआई द्वारा करीब 3.5 करोड़ की पैनल्टी लगाई गई। ठेकेदार श्री करणदीप श्योराण द्वारा प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये अतिरक्त समय चाहा गया था इस संबंध में जयपुर स्थित एनएचएआई के वैशाली नगर स्थित ऑफिस में दिनांक 26.08.2021 को समय करीब 01.30 पी एम पर मिटिंग का आयोजन किया गया था इस मिटिंग में ठेकेदार के प्रतिनिधी, श्री आर के चावला व एनएचएआई मैनेजर श्री हरि सिंह गिला ने भाग लिया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो हत्या में दो अज्ञात शूटर भागते दिखाई दिये। तथा 1 ब्लैक रंग की फाच्यूनर गाड़ी भी संद्विग्थ नजर आई चूंकि सीसीटीवी फुटेज एकदम साफ नहीं मिलने पर शूटरों का चेहरा देखकर पहचान करना संभव नहीं था पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर मिटिंग में आये लोगों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर अनुसंधान शुरू किया, प्रथम दृष्टया में यह अन्देशा लगाया कि कहीं न कहीं इस हत्याकाण्ड के पर्दे के पीछे हाईवे पर बनाये जाने वाले 14 फुट ओवरब्रीज निर्माण जिसकी कीमत 35 करोड़ थी , को लेकर विवाद है चूंकि अधिकतर ठेकेदार हरियाणा के थे मृतक भी हरियाणा गुड़गांव का था पुलिस के पास घटना से संबंधित बहुत ज्यादा फीड बैक नहीं था और राजस्थान जैसे शान्त प्रिय प्रान्त में इस प्रकार शूटर हायर करके हत्या करवाने की वारदातें नगण्य है।

ऐसे में पुलिस के लिये इस हत्या काण्ड को खोलना बहुत बड़ी चुनौती थी, टीम को दिशानिर्देश आदि देने के त्रिये एसीपी ऑफिस वैशाली नगर को मुख्य केन्द्र रखा गया जहां पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने कैम्प कर दिन रात अपनी टीम के साथ ताबड़तोड़ मेहनत की तथा पूरी टीम का नेतृत्व करते हुए मुख्य आरोपी करणदीप श्योराण , विकास देवन्दा, नवीन बिसस््ला , अमित नेहरा से लम्बी व कड़ी पूछताछ के बाद पूरे हत्याकाण्ड का खुलासा कर आज इन्हे प्रकरण संख्या 318/2021 धारा 302, 34 आई पी सी व 3/25 अआर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी करणदीप श्योराण जो मैसर्स ई 5 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0 लि0 हिसार हरियाणा का मालिक है ने विकास देवन्दा व नवीन बिस्ला दोनों इंजिनियर है और करणदीप की ही कम्पनी में काम करते हैं ने आपस में साजिश में रची की आर के चावला अपनी कम्पनी के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है और भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है इसलिये इसको ठिकाने लगाना जरूरी हो गया है जिस पर इस षड़यन्त्र के तहत 15 लाख रूपये में दो शूटर हायर किये गये। दिनांक 26.08.2021 को गुडगांव से जयपुर में एनएचएआई की मिटिंग में मृतक आर के चावला भी मिटिंग में भाग लेने के आया था विकास व नवीन जो गुड़गांव से अपनी गाड़ी में अपने साथ 2 शूटर लेकर आये थे जिन्हे एनएचएआई के ऑफिस के बाहर आर के चावला को दिखाया था और शूटरों द्वारा आर के चावाल को एनएचएआई के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये। शूटर कौन थे कहां के है इसके संबंध में अनुसंधान जारी है। वारदात करने के बाद विकास व नवीन दोनों गुडगांव चले गये और अपने मुख्य साजिशकर्ता करणदीप श्योराण को जाकर पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया। अज्ञात शूटरों की तलाश जारी है ।

आरोपी का विवरण:-

1.

करणदीप श्योराण पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह श्योरण जाति जाट उम्र 29 वष निवासी मकान नं0 04 साकेत कॉलोनी आजाद नगर हिसार थाना आजाद नगर जिला हिसार हरियाणा हाल:- किरायेदार टॉवर 02 फ्लेट नं0 8 बी M3M गोल्फ स्टेट सेक्टर 65 गुड़गांव थाना सैक्टर 65 गुडगांव हरियाणा

2.

नवीन बिस्ला पुत्र श्री कर्मवीर सिंह जाति जाट उम्र 31 वर्ष निवासी गांव उरलाना थाना मतरोडा जिला पानीपत हिरयाणा हाल मकान नं0 899 सैक्टर 25 पंचकुला थाना पंचकुला जिला पंचकुला हरियाणा

3.

विकास पत्र श्री गजे सिंह जाति जाट उम्र 33 वर्ष निवासी मकान नं0 723 थाना अरबन स्टेट सैकण्ड हिसार सिटी जिला हिसार हरियाणा हाल किरायेदार डी 901 चिन्टल्स पैराडिजों सैक्टर 109 गुडगांव थाना धनकोट जिला गुडगांव हरियाणा

4.

अमित नेहरा पत्र श्री राजवीर सिंह नेहरा जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी गांव आलमपुर थाना तौषाम जिला भिवानी हरियाणा हाल किरायेदार टॉवर15 ,5बी गोल्फ स्टेट सैक्टर 65 गुड़गांव थाना सेक्टर 65 गुडगांव हरियाणा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker