इंदौर के लाल बाग में कपड़ा व्यापारी की लाश मिलने से सनसनी, मौत का कारण संदिग्ध लेकिन बिना दस्ताने एविडेंस उठाते दिखे पुलिसकर्मी
इंदौर – इंदौर के लालबाग परिसर में झाड़ियों एक बुजुर्ग की लाश मिलने से छेत्र में सनसनी फेल गई.मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया दरसल ये शव उषा नगर में रहने वाले कपड़ा व्यापरी अशोक कुमार जैन का हे जो अपने घर से 1 तारीख को सीतलामाता बाजार स्थित अपनी कपडे की दूकान पर जाने का बोलकर निकले थे.लेकिन जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनो ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अन्नपूर्णा थाने में दर्ज कराई जिसके बाद से ही पुलिस और परिजन उनकी तालश कर रहे थे |
तभी अचानक पुलिस को सुचना मिली की लालबाग परिसर में किसी वयक्ति लाश पड़ी हे मोके पहुची पुलिस ने लाश की शिनाख्त की तो वह अशोक कुमार जैन की निकली पुलिस के मुताबिक़ व्यापारी ने आत्महत्या की हे क्योकि उनके घर से उनकी एक डायरी मिली हे जिसमे लिखा हे की वो बिमारी से तंग आ गए हे सम्भवतः बिमारी से परेशान होकर ही व्यापारी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हे फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम ऋ[रिपोर्ट का इन्तजार कर रही हे ताकि मौत असल वजह पता चल सके |
गोपाल परमार,टीआई अन्नपूर्णा थाना