खुद की ही सरकार में कानून व्यवस्था से खफा इंदौर सांसद पहुंचे आईजी के पास नाराजगी लेकर
खुद की सरकार में ही कानून व्यवस्था से नाखुश इंदौर सांसद, व्यवस्था बनाने रखने के लिए IG इंदौर के दफ्तर में लगाईं गुहार
इंदौर सांसद शंकर लालवानी सोमवार दोपहर इंदौर रेंज आईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाक़ात करने पहुंचे, शंकर लालवानी शहर में बढ़ते अपराधों से नाराज थे,बीते दिनों शहर में हुई साम्प्रदायिक घटनाओ के अतिरिक्त रविवार रात मल्हारगंज इलाके में चौराहे पर हुई ह्त्या से वह बेहद नाराज थे, सांसद ने इन सबकी शिकायत के साथ साथ आईजी को डीआईजी के साथ सड़को पर रहने की नसीहत तक दे डाली, बहरहाल इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सांसद से मुलाक़ात के बाद जल्द जिले के अधिकारियो की मीटिंग बुलाकर समीक्षा करने के बात कही
दरअसल इंदौर सांसद शंकर लालवानी सोमवार दोपहर IG दफ्तर पहुंचे, बाकायदा उनके दफ्तर से इसकी सूचना पूर्व में मीडिया को भेजी गई थी, सांसद खुद इस मीटिंग को गोपनीय नहीं रखना चाहते थे,सांसद के मुताबिक़ उनकी मीटिंग शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर थी, उनका आरोप था कि शहर में लगातार कुछ वारदात बढ़ रही है , रविवार रात चौराहे पर एक शख्स की ह्त्या कर दी गई, इसके अतिरिक्त कुछ समय से साम्प्रदायिक घटनाये भी प्रकाश में आई है, इस तरह की कई घटनाओ का सांसद ने उल्लेख किया, इतना ही नहीं सांसद इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने बताया की उन्हें जनता से कई बार इस तरह का फीडबैक मिलता है कि उनकी थानों पर समय रहते सुनवाई नहीं होती और जो कार्यवाई होनी चाहिए वह भी नहीं होती, लिहाजा सांसद पुलिस की कार्यप्रणाली से भी खुश नहीं है। वह इसमें बदलाव चाहते है , उन्होंने लगे हाथ सुझाव भी दे दिए कि खुद डीआईजी , और आईजी, सड़को पर रहना चाहिए, रात्रि गश्त प्रभावी होना चाहिए
बहरहाल सांसद शंकर लालवानी जिन घटनाओ का जिक्र कर रहे है, पुलिस उसमे कार्यवाही भी कर चुकी है ,बीते दिनों हुई घटनाओ में दोषियों पर कार्यवाही तो की ही है , इसके अतिरिक्त चार उन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जो उन्माद उतपन्न करने की योजना बना रहे थे, पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय साबित हुई है , खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी तारीफ सोशल मीडिया के जरिये कर चुके है ,इसके अतिरिक्त कुछ घटनाओ से आक्रोशित होकर हिन्दू संगठन खुद व्यापक स्तर पर प्रदर्शन भी कर चुके है , लेकिन इन सबके बाबजूद सांसद की नाराजगी अब भी बरकरार ही है ,रविवार रात हुई घटना में भी पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है , वही एक अन्य की तलाश जारी है , हालाँकि इस घटना के पीछे IG का दावा है कि सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी अतिश्योक्ति वायरल की गई, जिस पुलिस चौकी का मौके पर होने का दावा किया जा रहा है वह यातायात का पुलिस बूथ है और रात के वक़्त वहा पुलिस बल नहीं रहता , बल्कि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर एक युवक को गिरफ्तार किया है , यह दोनों पक्षों का कुछ् पैसो के लेनदेन को लेकर विवाद था,पूर्व में किसी भी पक्ष की और से शिकायत भी नहीं की गई थी, यह आकस्मिक घटना थी, अब कार्यवाही की जा रही है
हालांकि सांसद से मुलाक़ात के IG इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा ने अधिकारियो को अगले ही दिन बुलाकर आवश्यक निर्देश देने का दावा कर दिया है , अब देखना होगा की सांसद की नाराजगी शहर की कानून व्यवस्था पर कितना असर दिखाती है ? साथ ही यह भी देखने योग्य होगा कि अपनी ही सरकार में शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर सुर्खिया बनाने के पीछे सांसद की मंशा क्या है ? हालांकि उचित यह होता कि यदि सांसद शंकर लालवानी कानून व्यवस्था से खफा भी थे तो उन्हें यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ध्यान में लाना था, अथवा वह खुद भी बड़े अधिकारियो से फोन पर या गोपनीय तौर पर चर्चा कर सकते थे, लेकिन ऐसा करने के बजाय खुद सांसद ने इस मीटिंग के लिए मीडया को ही आमंत्रित किया था
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक़ शहर की बिगडती कानून व्यवस्था के संदर्भ में आईजी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकत कर उन्हें आवश्यक कार्यवाही की बात की है , इन दिनों अपराध बढ़ रहे है , एक दो दिनों में ही गुंडों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात की है ,पुलिस अधिकारी की ओर से आश्वाशन भी दिया गया है
शंकर लालवानी ( सांसद इंदौर)
हरिनारायण चारी मिश्रा (आईजी रेंज इंदौर)