जयपुर – पुलिस कमिश्नर श्री आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस सेवा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवायें देने वाले 3अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 2 उप अधीक्षक, 4 पुलिस निरीक्षक , 3 उप निरीक्षक, 01सहायक उप निरीक्षक,02 हेडकांस्टेबल, 18 कांस्टेबल,01महिला कांस्टेबल, 01 मृतक कांस्टेबल के परिजन को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल देकर सम्मानित किया।
पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीजीपी डिस्क प्राप्त करना कोई मामूली बात नहीं है।यह विशेष कार्य करने वालों को ही दी जाती है।इतनी बड़ी फोर्स में जो लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाय तो यह उनके काम का भी सम्मान है।बाकी के लोग भी इनसे प्रेरणा लें।मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी लगन, समर्पण एवं मेहनत से पुलिस का कार्य करते हुए राजस्थान पुलिस का नाम आगे बढ़ाते रहेंगे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
सम्मानित होने वालों में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री धर्मेंद्र सिंह सागर, श्री अवनीश कुमार, श्री सुमित गुप्ता, उप अधीक्षक श्री राम सिंह, श्री शंकर लाल छाबा, पुलिस निरीक्षक श्री सुरेंद्र पंचोली, श्री जितेंद्र गंगवानी, श्री बृजभूषण श्री महावीर सिंह, उप निरीक्षक श्री बलवंत सिंह, श्री श्री गोत्तम चंद, श्री रामेश्वर दयाल, सहायक उप निरीक्षक श्री मोहन सिंह, हेडकांस्टेबल श्री मंगल चंद, श्री पन्नालाल, कांस्टेबल श्री कमलेश कुमार, श्री रिकब चंद श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री बाबूलाल ,श्री दिलबाग, श्री रामराज, श्री मगनसिंह, श्री कृष्ण कुमार श्री बन्ना लाल, श्री महिपाल सिंह, श्री चंद्रभान, श्री रामचरण, श्री मानसिंह, श्री गोपीचंद, श्री सीताराम श्री रिंकू कुमावत, श्री प्रहलाद राम, श्री देवीलाल, महिला कांस्टेबल श्रीमती संतरा, मृतक कांस्टेबल स्व०श्री नाहर सिंह के परिजन शामिल थे।
इसके अलावा पुलिस लाईन में कार्यरत पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को पुलिस लाईन के रखरखाव एवं उल्लेखनीय सेवायें देने के लिए सम्मानित किया गया।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री अजयपाल लाम्बा,पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री हेमेंद्र कुमार, उत्तर श्री परिस देशमुख,यातायात श्रीमती श्वेता धनखड़, अपराध श्री दिगंत आनंद , मैट्रो एवं पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त श्री नरेन्द्र दायमा, श्री सांवर मल नागौरा सहित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे