Madhya Pradeshइंदौर
बढ़ते हुए क्राइम पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने के लिए एक्शन मोड में पुलिस के शेर्लोक होम्स इंदौर के एएसपी प्रशांत चौबे उतरे फील्ड में, शहर के शराब ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे, कई संदिग्ध अंदर
शहर में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और बढ़ते हुए अपराध पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आज एक्शन मोड में नजर आए।
देश के क्राइम एक्सपर्ट इंदौर पुलिस के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे आज खुद लवाजमे के साथ शराब अहतों पर पहुंच चेकिंग करते हुए नजर आए, उन्हें कई संदिग्ध लोग और वाहन मिले जिन्हें उन्होंने जप्त करवाया।
बता दे इंदौर में अधिकतर अपराध नशे में किए जा रहे हैं जिस पर लगाम लगाने के लिए क्राइम के एक्सपोर्ट माने जाने वाले पुलिस अधिकारी प्रशांत चौबे आज खुद अपनी टीम के साथ फील्ड पर उतरे और अपने क्षेत्र में आने वाले तकरीबन सभी आहतों में पहुंचकर उसके बाहर खड़े हुए वाहनों की चेकिंग की और संदिग्ध वाहनों को जप्त करवाया और आते जाते और बैठे हुए लोगों की चेकिंग करवाई और कई संदिग्धों को पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार करवाया।