डीआईजी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश पत्रकारों ने पेट्रोल की बोतल और माचिस छीन बचाई जान, अपने सगे भाई भाभी की मारपीट से तंग था युवक, क्रूरता से दांत तोड़ डाले, छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर – इंदौर के रीगल तिराहे स्थित डीआईजी कार्यलय पर एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगने की कोशिश की । इस दौरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने ततपरता से युवक से पेट्रोल की बोटल छीनकर युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।
दरसअल गुरुवार को पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाला शकील पेट्रोल से भरी बॉटल लेकर डी आई जी ऑफिस पहुंचा ,,और रोते हुए खुद पर पैट्रोल डाल लिया,, तेजी से हुई इस घटना को जब मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने देखा तो युवक से पेट्रोल और माचिस छीनकर उसे पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया । बहरहाल पीड़ित शकील को भाई गब्बर और भाभी नाजिया पिछले कई दिनों से पीट रहे है जिससे पीड़ित शकील के दांत भी टूट गए थे जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस में करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । बहरहाल मौके पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस अब मामले की जांच कर रही है |
अजय वाजपेयी , डीएसपी हेड क्वार्टर