अपर कलेक्टर पहुंचे इंदौर का नामी होटल सील करने, बिना नाम पते के रुके हुए मिले लड़के लड़कियां, भारी पुलिस जाब्ता भी पहुंचा मौके पर
इंदौर – इंदौर के भंवरकुवा थाना थाना छेत्र की एक होटल कोकलेक्टर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सील कर दिया हे आपको बता दे की प्रदेश सहित शहर लगातार अलर्ट पर है। कई अप्रिय घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा होटल मालिकों को यह सख्त हिदायत दी गई है। कि किसी भी प्रकार के होटल में रुके व्यक्ति की एंट्री होना अनिवार्य है। जिसके बावजूद भी भवर कुआं थाना क्षेत्र में होटल संचालक द्वारा प्रशासन के निर्देश की अनदेखी की गई जिस पर कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इंदौर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे भंवरकुआं थाने के समीप होटल 25 अवर्स पर छापामार कार्रवाई की होटल-25 अवर्स भवर कुआं थाने से महज कुछ दूरी पर है वही चेकिंग के दौरान होटल में कई लड़के लड़किया और मेहमानों रुके हुवे मिले जिनका होटल में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला ना ही किसी प्रकार की एंट्री मिली उनके नाम पते भी गलत है मेहमानों से पहचान पत्र भी नहीं मिले जिस पर एडिशनल एसपी व्यास द्वारा मैनेजर को फटकार भी लगाई गई। जिसके बाद पुलिस ने होटल मालिक लवदीप जसबीरसिंह भाटिया, उसका भाई मनदीप भाटिया दोनों निवासी विष्णुपुरी और मैंनेजर संजय सुखदेव मिश्रा निवासी सर्वानंद नगर पीपल्याराव के खिलाफ धारा 188 का केस दर्ज किया है।
पवन जैन,अपर कलेक्टर