Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर का नया रिकॉर्ड ! एक ही सड़क पर गंदगी की वजह से 24 घंटे में फिसले 45 बाइक सवार, जूपिटर अस्पताल के सामने हो रहा खतरे का खेल, कैमरे पर ही सुना रहे प्रशासन को खरी खरी
जहां इंदौर एक तरफ पूरे देश में अपनी सफाई के लिए नाम कमा रहा है वहीं इंदौर के एक जाने-माने अस्पताल के सामने एक सड़क पर पिछले कई दिनों से इतनी काई जमी है कि वहां रोज तकरीबन 45 से 50 बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, इतना ही नहीं इस खबर को कवर करने गए भारतीय न्यूज के रिपोर्टर दीपक के सामने ही करीब 14 बाइक सवार करीब 1 घंटे में दुर्घटना का शिकार हो गए।
असल में इंदौर के पालदा क्षेत्र में बने जूपिटर अस्पताल के सामने सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी बह रहा है जिस पर से फिसल के कई बाइक सवार लगातार गिर रहे हैं, गंभीर घायल हो गए हैं लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं गया है।
इसमें कोई दो राय नहीं है यदि इस समस्या का समाधान तुरंत नहीं हुआ तो किसी बड़े हादसे में जान भी जा सकती है फिलहाल लोग इंदौर प्रशासन को कैमरे पर बेधड़क गाली दे रहे हैं।