पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश पर 10000 इनाम, राहु में चेकिंग के दौरान कर दिया था हमला
इंदौर – इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर हमला कर फरार आरोपी की जानकारी पुलिस के हाथ लग गई हे तो वही एसपी ने फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया हे आरोपी एक ट्रक ड्रायवर हे जिसको पुलिस कर्मियों ने चेक करने के लिए रोका था उस दौरान आरोपी ने नुकीली चीज से दोनों पुलिस कर्मियों पर हमला कर भाग निकला था पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हे पुलिस को आरोपी के बाहरी जिले में होने की सुचना मिली हे जिसकी तलाश में एक टीम आरोपी को पकड़ने गई हे जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा |
राउ पीथमपुर रोड पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर उस दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर घायल कर भाग निकला था जब दोनों पुलिस कर्मी उसको चेक करने उसके पास गए थे पुलिस ने जब आस पास के फुटेज निकाले तो आरोपी की जानकारी पुलिस के सामने आई हे आरोपी एक ट्रक ड्रायवर हे जिसका नाम शिव नंदन आया हे जिसके सतना में होने की सुचना पुलिस को लगी हे एक टीम आरोपी की तलाश में सतना गई हे वही दोनों घायल पुलिस कर्मियों की हालत अब ठीक हे तो आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात एडिशनल एसपी ने कहि हे |
शशिकांत कनकने एएसपी