नर्स के फ्लैट में चोरों ने किया हाथ साफ, ड्यूटी पर गई नर्स और पीछे से घुसे चोर, अन्नपूर्णा के घटना
इंदौर – इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें भी बढ़ती जा रही है जहां चोरों ने सुने दो फ्लैटों को निशाना बनाकर फ्लैटओ के पहले ताले तोड़े फिर एक फ्लैट के अंदर अलमारी में रखे हजारों रुपए नकदी व अन्य सामान लेकर भाग निकले जब दोनो फ्लेट रहवासी पहुचे तो फ्लैटों के ताले टूटे होने के बाद चोरी होने की जानकारी लगी इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को फुटेज मिले जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजारा आ रहा है पुलिस फुटेजों के आधार पर चोरी करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भवानीपुर कॉलोनी में रहने वाली हॉस्पिटल में नोकरी करने वाली नर्स के घर चोरी की घटना सामने आई तो वहीं दूसरी घटना स्टूडेंट के सुने फ्लैट में सामने आई जहां चोरों ने दोनों ही फ्लैटों के ताले तोड़े महिला के फ्लेट से अलमारी में रखे हजारों रुपए नकदी और कुछ सामान चुरा कर अज्ञात चोर फरार हो गए जब घटना के बाद मेडिकल दुकान के कैमरे के फुटेज चेक किए गए तो एक संदिग्ध व्यक्ति आता जाता दिखाई दिया जिस पर पुलिस चोरी करने का संदेश जता रही है पुलिस फुटेज के आधार पर फुटेज में नजर आ रहे व्यक्ति की तलाश कर रही है |
लीलामय घर मालिक