‘मैं अपने यूट्यूब चैनल से ही चार लाख कमा लेता हूं’ : इंदौर में बोले नितिन गडकरी, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यक्रम में होने आए थे शामिल
इंदौर – बेहतरीन केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ नितिन गडकरी एक अच्छे यूट्यूबर भी हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद इंदौर के एक कार्यक्रम में किया। गडकरी ने बताया कि वह हर महीने यूट्यूब के माध्यम से लगभग चार लाख रूपये कमा लेते हैं।
इंदौर के ब्रिलियेन्ट कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे उन्होंने अपने समय का किस तरह से सदुपयोग किया। उन्होंने बेहतरीन खाना बनाना सीखा। गूगल में देख देखकर उन्होंने तरह-तरह की डिश बनाना सीखी और दूसरा वह ऑनलाइन भाषण देने लगे। उनके इन भाषणों को विदेशों में काफी पसंद किया जाने लगा। गडकरी ने बताया कि अब हालत यह है कि यूट्यूब पर उन्हें इन भाषणों के माध्यम से हर महीने लगभग चार लाख रूपये की कमाई होती है । नितिन गडकरी ने विभाग के अच्छे कामों का श्रेय अपने अधिकारियों को दिया। मंच पर ही उन्होंने अपने अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से खड़ा किया और उनकी जमकर तारीफ की। गडकरी ने कहा कि यदि काम का 25% श्रेय उनके खाते में जाता है तो बाकी का 75% इन अधिकारियों की देन है जो दिन रात मेहनत करके अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं। गडकरी ने यह भी कहा कि मना करने वाले अधिकारी भी उन्हें पसंद है लेकिन काम न करने वाले अधिकारी उन्हें बिल्कुल नापसंद है। अक्सर पैसे की कमी का रोना रोने वालों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में पैसे की कमी नहीं है। बस कमी है। तो इच्छाशक्ति की। यदि हम ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित ऑनलाइन जुड़े कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
नितिन गडकरी , केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, इंदौर