रसोमा डांस गर्ल : एफआईआर दर्ज होने के बाद डीएसपी के पास माफी मांगने पहुंची, ढेर सारी मीडिया के सामने मांगी माफी, भरपूर पब्लिसिटी बटोरने का स्टंट रहा कामयाब
इंदौर- इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सबसे भीड़भाड़ वाले चौराहे पर डांस करने वाली यूपी द्वारा यातायात थाने पहुँच कर डीएसपी से मुलाकात कर वायरल वीडियो पर खेद जताते हुए आने वाले दिनों में यातायात को सुधारने वाली मुहिम से जुड़ने की बात कही है।
इंदौर के विजय नगर स्थित रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा कालरा द्वारा पिछले दिनों जेबरा क्रॉसिंग पर डांस करते हुए काफी वीडियो वायरल हुआ था सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कार में क्या आदेश पुलिस विभाग को दिए थे जिसके बाद विजय नगर आने पर युवती के खिलाफ यातायात विभाग संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था जिसके बाद यातायात विभाग के थाने पहुंचकर डीएसपी उमाकांत चौधरी से मुलाकात कर अपनी गलती पर माफी मांगते हुए थे जाहिर किया है और कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत को अंजाम ना दें क्योंकि इस तरह की हरकत से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है और आने वाले समय में मैं भी यातायात विभाग के साथ मिलकर यातायात को सुधारने के लिए कार्य करूंगी
श्रेया कालरा
उमाकांत चौधरी डीएसपी यातायात विभाग इंदौर
खैर देर से आए लेकिन दुरुस्त आए यह कहावत श्रेया कालरा पर चरितार्थ होते हुए नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने समय से अपनी गलती स्वीकार की है और आने वाले समय मैं यातायात के सुधार को लेकर कार्य करने की बात कही है