फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले ! मात्र 150 में फर्जी आधार मार्कशीट लाइसेंस और वो भी दुकान खोलकर, इंदौर पुलिस ने पकड़े नए ‘ आत्मनिर्भर’
इन्दौर – इंदौर के बाणगंगा थाना पुलिस ने ऐसे दो मुलजिम को पकड़ा है जो महज 150 रुपए में नकली आधार और आयुष्मान कार्ड पेन कार्ड लायसेंस बना रहे थे । आरोपियों ने नकली सरकारी दस्तावेज बनाने की दुकान ही खोल रखी थी फरियादी राम सांखला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से कंप्यूटर में 500 से ज्यादा नकली कार्ड मिले हैं ।
इन्दौर बी कॉम के दो छात्रों का कारनामा दोनो छात्र महज 10 मिनिट में किसी का भी आधार कार्ड,मार्कशीट,पेन कार्ड,लायसेंस ओर आयुष्मान बना देते है असली जैसे दिखने वाले इस नकली कार्डो को कोई पहचान भी नही सकता।मामला बाणगंगा थाना छेत्र के शांति नगर का है जहा दोनो छात्र प्रियांशी ऑनलाइन नाम से दुकान चला रहे थे दोनो छात्र प्रदीप ओर अजय बीकॉम के छात्र है और प्रिंट पोर्टल एप्लिकेशन की मदद से मात्र 150 रुपये में दस्तावेज तैयार कर देते थे।जब पुलिस को इसकी शिकायत मिलि तो पुलिस ने अपने मुखबिर को दोनो छात्रों के पास भेजा तो छात्रों ने महज 150 रुपये में फर्जी आधार कार्ड बनाकर दे दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनो छात्रों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने जब उनके कंप्यूटर जब्त किए और उसकी छानबीन की तो 500 से ज्यादा नकली कार्ड उसमें मिले हैं । ज्यादा रुपये कमाने की लालच में गूगल से अप्लीकेशन डाउनलोड कर फ़र्जी दस्तावेज बनाने लगे थे अब पुलिस अब उन लोगों की भी तफ्तीश कर रही है जिनके कार्ड कंप्यूटर से जब्त हुए है।ओर जिनको फर्जी दस्तावेज बनाकर दिए है |
राजेन्द्र सोनी,टीआई बाणगंगा थाना