स्विफ्ट से आए बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से निकाल ले गए लाखों : इंदौर पुलिस लगी पीछे
इंदौर – इंदौर में फिर एक बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लाखो रूपए निकालने की घटना सामने आई हे जिसमे तीन बदमाशों ने इस घटनाओ को अंजाम दिया था वही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के गुजरात के भुज में पकड़ने जाने की जनाकारी इंदौर पुलिस को लगी हे जिसके बारे में इंदौर पुलिस गुजरात पुलिस के सम्पर्क कर रही हे जिस बैंक के एटीएम मशीन के साथ यह घटना हुई वह इंडिकेश बैंक का एटीएम था
वीओ इंडिकेश बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की यह घटना खजराना थाना क्षेत्र के कादर कालोनी में सामने आई हे यह तीन बदमाश एक शिफ्ट कार से आते हे और एटीएम मशीन के साथ अपने पास रखे उपकरणों से उसमे लगाकर घटना को अंजाम दिया और लाखो रूपए निकाल वह से भाग निकले जब मशीन के साथ हुई छेड़छाड़ बैंक अधिकारियो को लगी तो उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी इन तीनो ही बदमाशों ने गुजरात के भुज में भी इंडिकेश बैंक के एटीएम में भी घटना कारित की जहा इन बदमाशों को भुज पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया हे इस बात की जानकारी की पुस्टि एसपी ने की हे हालांकि थाना पुलिस भुज पुलिस से सम्पर्क कर आगे की जानकारी पता करने में जुटी हे |
आशुतोश बागरी एसपी