घर में घुस के लगा दी आग, वो तो घर वाले जाग गए वर्ना स्वाहा हो जाती लाखों की कार, इंदौर के अन्नपूर्णा में बेखौफ बदमाशों के बुलंद हौंसले
इंदौर -घर के आँगन में खड़ी कार को आग लगाकर दो बदमाश जलाने पहुंचे थे जिसमे से एक बदमाश घर अगन के अंदर रेलिंग कूदकर अंदर पंहुचा और कार के निचे एक कपड़ा पेट्रोल से गिला रखकर आग लगा दी और भाग निकले जब घर के अंदर सो रहे लोगो को आग की लपटे दिखी तो तुरंत बहार आकर आग को बुझाया गया आग लगाने पहुंचे दोनों बदमाश कैमरे के फुटेज में कैद हो गए हे जिसमे एक बदमाश आग लगते हुए दिखाई दे रहा हे अब पुलिस फुटेजों के आधार पर इनकी तलाश कर रही हे
इंदौर के अनपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदाम नगर में रहने वाले विकाश जैन के घर के अंदर खड़ी कार को दो बदमाश आगा लगा कर भाग निकले जब घटना की सुचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मोके पर पहुंची थी जिसमे पुलिस के पास कुछ फुटेज आग लगाने वाले बदमाशों के हाथ लगे हे जिसमे दो युवक एक बाइक से पहले आते हुए दिखाई दे रहे हे फिर एक बदमाश घर के अंदर कूदकर कार के निचे कपडा लगाकर आग लगते हुए दिखाई दे रहा हे अब पुलिस इन फुटेजों में नजर आ रहे बदमाशों की तलाश कर रही हे |
गोपाल परमार थाना प्रभारी