दो साल की बच्ची दर्दनाक मौत : घर की हौज में ही खेलते हुए डूब गई मासूम, पूरे शहर में ढूंढने के बाद घर में ही मिली तैरती लाश
इंदौर – अपने ही घर के पास बनी पानी की हौज में एक मासूम बच्ची खेलते समय अचानक से जा गिरी जब परिवार के लोगों ने बच्ची को तलाशा तो वह नहीं मिली लेकिन जब अंत में परिजनों ने पास के घर के बनी होज में देखा तो बच्ची उसमें डूबी हुई नजर आई जहां परिजनों ने तत्काल बच्ची को पानी से बाहर निकाला और पास के अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित बिचोली मरदाना में रहने वाली 3 वर्षीय भूमिका उस समय घर के पास बनी पानी की हौज में जा गिरी जब वह खेल रही थी और खेलते खेलते भूमिका पानी की हौज के पास पहुंची और अचानक से गिर गई ओर उसकी पानी में डूबने के दौरान मौत हो गई परिवार को जब बच्ची नहीं दिखाई दी तो बच्ची की तलाश परिजनों ने आसपास सभी जगह की लेकिन जब उसको पानी की हौज में अन्य परिजन ने देखा तो उसके बाद उसको बाहर निकाला और पास के अस्पताल में लेकर गए थे लेकिन उससे पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी |
परिजन और जांच अधिकारी थानां कनाड़िया