इन्दौर- इंदौर की राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है , आरोपी ने नशे की हालत में ह्त्या , लूट और ह्त्या के प्रयास की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है |
दरअसल इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके के अंतर्गत चाणक्यपुरी पुल के पर पिछले दिनों सुबह के वक़्त एक सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार से हमला कर ह्त्या कर दी थी , इसके कुछ दिन पूर्व ही सबसे बड़ी सब्जी मंडी में एक सब्जी कारोबार पर भी लूट की नियत से हमला कर आरोपी फरार हो गया था, दोनों ही मामलो को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था , पुलिस ने दोनो ही घटनाओ के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले, पीएसटीएन डेटा खंगाला,एवं अन्य तकनीकी जाँच के साथ जो भी बदमाश इलाके में सक्रिय थे उनसे पूछताछ की लेकिन कुछ माह बाद भी पुलिस खाली हाथ ही थी, इस दौरान पुलिस को इलाके में ही रहने वाले एक मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई जिसने एक बदमाश पर वारदात में शामिल होने की आशंका जाहिर की, जानकारी थी कि आरोपी अपने साथियो के साथ पुल के आसपास इलाके में नशाखोरी करता था और अपराध में शामिल रहता है , पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस की सख्ती के आगे वह झूठ पर कायम नहीं रह सका, और उसने इलाके में दोनों वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली , पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई सोने की चैन और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है , आरोपी नशे की हालत वारदात को अंजाम देते थे और अक्सर सुबह के वक़्त ही वारदात करते थे, अक्सर सुबह के वक़्त कई सब्जी व्यापारी नगद राशि लेकर मंडी में खरीदी करने जाते थे,और उन्हें ही वह निशाना बनाते थे |
महेशचंद जैन,एसपी इंदौर