जयपुर, 20 सितम्बर। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) आयुक्तालय जयपुर डॉ0 अमृता दुहन ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था, राजस्थान जयपुर के आदेश की अनुपालना में आज दिनांक 20.09.2021 को रिजर्व पुलिस लाईन आयुक्तालय जयपुर में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सम्पर्क सभा ली, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम/द्वितीय एवं संचित निरीक्षक प्रथम/द्वितीय/तृतीय एवं 440 अधिकारी एवं पुलिस कार्मिक उपस्थित हुये।
सम्पर्क सभा में पुलिस कार्मिकों को अपने आचरण, व्यवहार एवं अपनी ड्यूटी में आचार संहिता के बिन्दुओं को समाहित करने हेतु पुलिस आचार संहिता की शपथ दिलवाई गई। पुलिसकर्मी सही तरह से अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे है, उनको बढावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आप से अनुशासन व अच्छे आचरण की अपेक्षा करता है। पुलिस कार्मिक अपनी मर्यादाओं में रहकर आचरण का पालन करें। पुलिस कार्मिको को यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने निजी कार्य के लिए अनावश्यक कार्यालयों में चक्कर नहीं लगावें। अपनी समस्या को सुझाव पेटी के माध्यम से या सीधे ही अधिकारियों के ओ.आर. में पेश होकर बतावें।
श्रीमती दुहन ने पुलिस लाईन परिसर का भ्रमण किया। जिसमें कम्यूनिटी हॉल, स्टेडियम व घुडशाला का निरीक्षण किया गया व मैस में जवानों व अधिकारियों के साथ खाने की गुणवŸाा देखी व खाना खाया। उन्होंने पुलिस लाईन में पदस्थ अधिकारियों की मीटिंग लेकर सभी अधिकारियों को पुलिस बल मंे अनुशासन एवं उच्च नैतिक मूल्य बनाये रखने के लिए जाप्ता को जब भी ड्यूटी हेतु एकत्रित करें तो उनकी समझाईश अवष्य करें।