चाय की दुकान पर हमला कर दहशत फैलाने वाले बदमाश गिरफ्तार, सीसीटीवी में दिखी, क्षेत्र में अपनी दहशत बना शुरू करना चाहते थे वसूली
इन्दौर – इन्दौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने चाय की होटल पर अड़ीबाजी कर रुपये मांगने वाले ओर होटल में तोड़फोड़ करने वाले 5 अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है सभी आरोपी आदतन अपराधी है और दुकानों से अड़ीबाजी कर पैसे वसूली का काम करते है फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित कुशवाह नगर के मेन मार्केट में कल बदमाशों ने इस कदर आतंक मचाया की पूरे बाजार में व्यापारियों में दहशत में माहौल साफ तौर पर देखने को मिला बताया जा रहा है कि आस पास के ही कॉलोनी के कुछ बदमाश सत्कार नामक होटल पर अड़ी बाजी करने पहुंचे थे जिसका दुकान संचालक राहुल उपाध्याय वह हेमंत उपाध्याय द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने डंडे सहित रोड पर पड़े पत्थरों से पूरी होटल मैं तोड़फोड़ मचा दी जिसमें दोनों ही होटल संचालकों को काफी गंभीर चोटे आई है होटल में ही लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर बदमाश डंडों से होटल में तोड़फोड़ मचाते हुए नजर आ रहे हैं तो वही बताया जा रहा है कि होटल के गल्ले में रखे हजारों रुपए भी बदमाश लेकर फरार हो गए हैं।जिसकी शिकायत पीड़ित ने बाणगंगा थाने पर की थी पुलिस में मामला दर्ज कर सिसिटीवी फुटेज के आधार आरोपीयो की पहचान की ओर 5 आरोपी सुनिल छोटू ओर इनके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जे फिलहाल अब पुलिस सभी अरोपियो से पूछताछ कर रही है।आपको बता दे यहां भी पुलिस की मददगार तीसरी आंख याने सिसिटीवी कैमरा थी जिसके फुटेज को मदद से आरोपीयो को पुलिस पकड़ पाई।
शशिकांत कनकने,एएसपी