जयपुर-
• डीएसटी टीम जयपुर पूर्व व थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व की संयुक्त कार्यवाही।
• असली सोने का टुकडा दिखाकर नकली सोना देने वाली टटलू गैंग के दो अभियुक्त गिरफतार।
• अभियुक्तों के कब्जे से 01 किलो 750 ग्राम नकली सोना बरामद।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णियॉ ने बताया कि जयपुर शहर में बढ रही ठगी की वारदातो में अंकुष लगाने हेतु श्री राज़ऋषि राज अति0 पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व व सहायक पुलिस आयुक्त श्री नेमीचन्द खारिया के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री रायसलसिह पु0नि0 पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व व डीएसटी टीम प्रभारी श्री मनोहर लाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विषेष टीमो का गठन किया गया। दिनांक 20.09.2021 को श्री अनिल कुमार उ0नि0, श्री हरलाल एचसी 717, श्री राकेष कानि 2526, श्री धर्मराज कानि 11192 व डीएसटी जयपुर पूर्व टीम श्री सुखवीर सिंह स0उ0नि0 श्री अषोक सिंह स0उ0नि0, श्री रामप्रसाद पुरी कानि 6023, श्री तुलसीराम एचसी 644, श्री बबलू कानि 2767, श्री धर्मेन्द्र कानि 10390, की संयुक्त टीम ने महत्वपुर्ण आपराधिक आसुचना संकलित करते हुये बम्बाला पुलिया के पास बोगस ग्राहक की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्ति जो असली सोना बताकर नकली सोना बेचने आये थे उक्त दोनो व्यक्तियों से टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम मसराम दुसरे ने सोफाराम बताया। उक्त दोनो व्यक्तियांे को चैक किया तो 01 किलो 750 ग्राम नकली सोना बरामद किया गया। उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि हम असली सोने का टुकडा बताकर नकली सोना बेचते है। उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। पूछताछ जारी है।
गिरफतारषुदा मुल्जिम का विवरणः-
1. मसराराम पुत्र श्री सुखाराम जाति बागरी उम्र 42 साल निवासी गांव भोखडा तह0 आहोर जिला जालौर हाल दीपक जैन का मकान महात्मा गांधी इन्जिनियरिंग कॉलेज के पास पुलिस थाना षिवदासपुरा जयपुर।
2. सोफाराम पुत्र श्री पूनाराम जाति बागरी उम्र 33 साल निवासी गांव सामोता पुलिस थाना रामसिंह तह0 भीनमाल जालौर हाल दीपक जैन का मकान महात्मा गांधी इन्जिनियरिंग कॉलेज के पास पुलिस थाना षिवदासपुरा जयपुर।