अरविंदो की रेजिडेंट डॉक्टर ने की खुदकुशी : पर्सनलिटी डिसऑर्डर की शिकार थी 25 वर्षीय मृतिका
इंदौर – इंदौर के अरविंदो मेडिकल कालेज में अंतिम वर्ष की छात्रा 25 वर्षीय मौली राय ने कालेज परिसर के छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही छात्रा के रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है इसमें उसने लिखा कि वह पांच साल से पर्सनालिटी डिसआर्डर , डिप्रेशन , एंजाइटी , आत्मविश्वास में कमी व आत्महत्या के विचार आने जैसी बीमारियों से परेशान है इस कारण वह आत्महत्या कर रही है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
इन्दौर के अरविंदो कालेज की डेंटल की छात्रा 25 वर्षीय मौली राय ने कॉलेज परिसर में बने छात्रावास में फांसी लगकर आत्महत्या कर ली छात्रा के रूम से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है पुलिस ने सुसाइड नोट जांच के लिए भेजा है घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है शाम को छात्रा के दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला दोस्तों ने छात्रावास की सुपरवाइजर को सूचना दी तो कारपेंटर को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया देखा तो मौली पंखे से लटकी हुई थी । छात्रा के पिता नेशनल फर्टिलाइजर लि कंपनी पुणे में कार्यरत हैं स्वजन को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
निहित उपाध्याय थाना बाणगंगा सीएसपी